SSP का एक्शन- इन दागी थानेदार व 70 सिपाही को किया लाइन हाजिर

admin
By admin
2 Min Read

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर की ओर से लिए गए बड़े एक्शन के अंतर्गत एक थानेदार के अलावा जिले की अलग-अलग थाना चौकियों पर तैनात 70 सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एक ही झटके में इतने बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों के लाइन हाजिर होने से महकमें में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। लाइन हाजिर किए गए अधिकांश सिपाही थानेदारों के खासम-खास होना बताई जा रहे हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने जनपद की कानून, शांति और सुरक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए बड़े पैमाने पर कार्यवाही की गई है। विभिन्न मामलों में मिल रही शिकायतों एवं कार्य में लापरवाही बरते जाने पर बांसगांव के थानेदार चंद्रभान सिंह को एसएसपी द्वारा लाइन हाजिर कर दिया गया है।

See also  मंत्री बेबीरानी मौर्य ने जिला अस्पताल में किसान नेता श्याम सिंह चाहर से की मुलाकात, भ्रष्टाचार पर जल्द कार्रवाई का किया आश्वासन

इसके अलावा जनपद के विभिन्न थाना चौकियों में तैनात 70 सिपाहियों को एसएसपी द्वारा लाइन में हाजिर होने का फरमान सुनाया गया है। पुलिस विभाग में चर्चा है कि लाइन हाजिर किए गए सभी सिपाहियों के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा LIU के माध्यम से जांच कराई गई थी, जिसमें सामने आया है कि थानों में थानेदारों के खासम-खास सिपाहियों की मनमानी चल रही है, जिससे पुलिस विभाग की छवि को बट्टा लग रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा एक थानेदार और 70 सिपाहियों को एक ही झटके में लाइन हाजिर कर दिए जाने से अब पुलिस महकमें में चौतरफा हड़कंप मचा हुआ है।

See also  जागरण के दौरान मंच गिरने से एक महिला की मौत, 17 घायल
Share This Article
Leave a comment