बिजनौर: पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने लापरवाही और ड्यूटी से नदारद रहने पर दरोगा मनोज कुमार को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई बढ़ापुर थाने में तैनात दरोगा मनोज कुमार के खिलाफ सीओ नगीना की रिपोर्ट के आधार पर की गई है।
जांच में लापरवाही उजागर:
दरोगा मनोज कुमार को सेक्टर अधिकारी के तौर पर ड्यूटी दी गई थी, लेकिन वे अपने इलाके में भ्रमण नहीं करते थे और अपने घर पर ही रहते थे।
लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अपराधियों के खिलाफ प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही नहीं की गई।
राजनीतिक कार्यों में रुचि नहीं लेने और अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों में लापरवाही बरतने का आरोप।
ये हुई कार्रवाई:
दरोगा मनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी चांदपुर को मामले की जांच सौंपकर 7 दिन के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
दरोगा के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी शुरू की गई है।
पुलिस अधीक्षक ने दिए ये संदेश
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि पुलिसकर्मियों से लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ड्यूटी के प्रति लापरवाह और अनुशासनहीन कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।