आगरा। 75वें एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में आज आगरा कॉलेज एनसीसी आर्मी विंग के कैडेट्स द्वारा महाविद्यालय परिसर में एक लघु नाटक का मंचन किया गया, जिसमें समाज में व्याप्त बुराइयों पर नाटक के माध्यम से प्रकाश डाला। कैडेट्स ने समाज के लिए अभिशप्त सामाजिक बुराई बाल विवाह पर अपने दमदार अभिनय के माध्यम से उपस्थित छात्र-छात्राओं को संदेश दिया कि जहां कहीं भी समाज के सुदूर क्षेत्र में आज भी यदि यह बुराई जिंदा है तो इसे अविलंब रोकना चाहिए।
कैडेट्स ने संदेश दिया कि आज भी छोटे-छोटे बच्चे, जो कि शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दृष्टि से विवाह के लिए तैयार नहीं होते हैं, किंतु धर्मांन्ध लोग उन बच्चों का कम उम्र में विवाह कर देते हैं, जिसका दुष्परिणाम उन्हें जीवन भर भोगना पड़ता है। यह किसी भी राष्ट्र की प्रगति के लिए अत्यंत घातक है। राष्ट्र को विकसित बनाने के लिए इस प्रकार की सामाजिक बुराइयों को अविलंब जड़ से समाप्त करना होगा। इसमें एनसीसी कैडेट्स की विशेष भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं।
इस अवसर पर उपस्थित कैडेट्स को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ला ने कहा कि एनसीसी ने अपने 75 वर्षों में राष्ट्र और समाज में व्याप्त विभिन्न बुराइयों को दूर करने के लिए निरंतर अनेक कार्य किये है, जिसके सुखद परिणाम आज देखने को मिल रहे हैं।
लघु नाटिका का संयोजन कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल ने किया।
नुक्कड़ नाटक में तम्मना ने लडकी की मां, यामिनी ने लड़के की मां, यशिका ने दुल्हन के पिता, मन्नू ने दूल्हे के पिता, अलीना ने वकील, संध्या ने दूल्हा, पायल ने दुल्हन, सुचेता ने पण्डित, अन्नू, मोनिका व लीना ने पुलिस का दमदार अभिनय किया।
इस अवसर पर प्रो आरके श्रीवास्तव, प्रो अंशु चौहान, डा आनंद पांडे, प्रो शादा जाफरी, डा चंद्रवीर सिंह, प्रो मनोज शर्मा, प्रो अवधेश जोहरी, प्रो अमित चौधरी, डा अनुराधा नेगी, डा श्याम गोविंद, डा भूपेंद्र सिंह प्रो संजय जैन, डा पूनम तिवारी आदि उपस्थित रहे।
इस दौरान सार्जेंट प्राची पाठक, संजना, आशी धाकड़, मानवी, खुशबू चंसोलिया, दीपा, रोजी, हैप्पी सिंह, प्रकाश, प्रशांत, सुमित,अमित आदि कैडेट्स ने सहयोग किया।