झाँसी: AIMIM का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन 14 जून को लखनऊ में, बुंदेलखंड से जुटेंगे सैकड़ों कार्यकर्ता

BRAJESH KUMAR GAUTAM
2 Min Read
झाँसी: AIMIM का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन 14 जून को लखनऊ में, बुंदेलखंड से जुटेंगे सैकड़ों कार्यकर्ता

झाँसी, सुल्तान आब्दी: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी के बुंदेलखंड कार्यालय सैयद नगर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक पार्टी के आगामी विशाल प्रदेश स्तरीय सम्मेलन को सफल बनाने के उद्देश्य से बुंदेलखंड अध्यक्ष एवं प्रभारी सैयद सादिक अली की अध्यक्षता में हुई।

पहली बार यूपी में AIMIM का बड़ा सम्मेलन

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सैयद सादिक अली ने जानकारी दी कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी उत्तर प्रदेश में पहली बार इतना बड़ा प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर रही है। यह सम्मेलन 14 जून को सुबह 12 बजे लखनऊ के गांधी भवन में होगा।

See also  भरतपुर: गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी, दो मिनट रखा मौन

सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे। इस आयोजन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली और प्रदेश के सभी बड़े पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

बुंदेलखंड से बड़े पैमाने पर भागीदारी की उम्मीद

सैयद सादिक अली ने बताया कि बुंदेलखंड के लगभग सभी जिलों से सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में शामिल होने जा रहे हैं। उन्होंने सभी जिलों के जिला अध्यक्षों, नगर अध्यक्षों और विधानसभा अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे अभी से सम्मेलन का प्रचार करें और पार्टी की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं।

See also  UP: भाजपा ने शुरू किया आपका सुझाव हमारा संकल्प अभियान

बैठक के दौरान रईस अहमद खान, जिला अध्यक्ष बब्लू आजाद, नगर अध्यक्ष मोहम्मद फुरकान, राशिद खान, सादिक बरकाती, तालिक भाई, शाहिद खान, मनीष भाई, अंजुम, लकी, अरबाज खान, आसिफ खान, इरशाद, छोटू, अनीश खान, सफीक छोटे आदि कई सदस्य मौजूद रहे।

 

See also  बदायूं : पत्नी को था रील बनाने का खुमार, पति ने रोका तो बांधकर की पिटाई, थाने पहुंचा मामला
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement