मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा एसडीएम मनी अरोड़ा के स्टेनो को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद घूसखोरी की गाज एसडीएम मनी अरोड़ा पर भी गिरी है। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने एसडीएम की कुर्सी छीनते हुए उन्हें फिलहाल वेटिंग में डाल दिया है। उनके स्थान पर डिप्टी कलेक्टर प्रीति सिंह को नया एसडीएम नियुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने एसडीएम मनी अरोड़ा के स्टेनो सचिन सिंह की घूसखोरी की घटना का गंभीर संज्ञान लेते हुए एसडीएम से उनकी जिम्मेदारियां छीन लीं। सचिन सिंह को ₹50,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। यह रिश्वत किसान की भूमि को गैर कृषि भूमि घोषित करने की एवज में ली जा रही थी।
विजिलेंस टीम ने चार दिन पहले ठाकुरद्वारा एसडीएम कार्यालय पर छापा मारते हुए स्टेनो सचिन शर्मा को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने सचिन सिंह को निलंबित कर दिया है और उनके स्थान पर नए एसडीएम की नियुक्ति की है।