थाने में खड़ी-खड़ी बाइक हुई कबाड़, वीडियो वायरल कर पीड़िता ने मांगा इंसाफ
शैलेश गौतम,अग्र भारत संवाददाता
अछनेरा। थाना अछनेरा क्षेत्र के कस्बा स्थित काशीराम आवास से बीती 28 नवंबर की रात चोरी हुई बाइक का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पीड़िता शबाना पुत्री लतीफ की बाइक (संख्या यूपी 80 एफबी 4316) चोरी के एक सप्ताह बाद पुलिस ने बरामद कर ली, लेकिन एक माह होने के लगभग के भी बाइक स्वामी को उसका वाहन नहीं सौंपा गया है। इससे आहत पीड़िता ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़िता के अनुसार, घटना के तुरंत बाद उसने थाने में लिखित शिकायत दी थी और चोरों के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपे थे, जिनमें रात के अंधेरे में दो अज्ञात चोर बाइक ले जाते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो दिन बाद मुकदमा दर्ज किया और घटना के करीब आठ दिन बाद नगर पालिका के पास से बाइक को लावारिस हालत में बरामद कर लिया।बाइक बरामद होने की सूचना मिलने पर पीड़िता थाने पहुंची, जहां उसे दो दिन बाद वाहन ले जाने को कहा गया, लेकिन इसके बाद भी बाइक नहीं सौंपी गई। बार-बार थाने के चक्कर लगाने के बावजूद पुलिस हर बार कुछ दिन बाद आने की बात कहकर टालती रही। पीड़िता ने न्यायालय की शरण भी ली, जहां जानकारी करने पर पता चला कि बरामद बाइक को पुलिस ने दाखिल ही नहीं किया था।बीते शनिवार को पीड़िता फिर थाने पहुंची और कानूनी प्रक्रिया के तहत बाइक सौंपने की मांग की, लेकिन इस बार भी दो दिन बाद आने को कहकर लौटा दिया गया। पीड़िता ने थाने में खड़ी अपनी बाइक का वीडियो भी साझा किया है, जिसमें बाइक की हालत खराब दिखाई दे रही है और वीडियो में “ये खड़ी है हमारी बाइक 4316” कहते हुए आवाज सुनाई दे रही है।पीड़िता का आरोप है कि थाने में खड़ी-खड़ी उसकी बाइक कबाड़ हो गई है, फिर भी पुलिस वाहन स्वामी को सौंपने में टालमटोल कर रही है। मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं और पीड़िता ने निष्पक्ष कार्रवाई व शीघ्र बाइक दिलाए जाने की मांग की है।पीड़िता ने कहा कि वह इस पूरे मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर न्याय मांगेगी।
