किसानों की फसलों का भी कर रहे नुकसान
आगरा (किरावली)। सरकार के तमाम दाबों के बावजूद आवारा पशुओं की समस्या ज्यों की त्यों बनी है। यह समस्या हाईवे पर वाहन चालकों के लिए भी परेशानी का कारण बन गई है। वहीं किरावली क्षेत्र में आवारा गोवंश मवेशियों द्वारा किसानों की फसलों से लेकर जगह-जगह हरियाली को भी नष्ट कर रहे हैं। लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण हाईवे पर वाहन चालक व किसानों के सामने आवारा पशुओं का आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
तहसील किरावली क्षेत्र के दक्षिणी बाइपास पर रायभा गांव के समीप आवारा पशुओं का झुंड हाईवे पर अनियंत्रित तरीके से घूम रहा था। जिससे हादसे की संभावना के साथ-साथ वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिससे आवारा पशु गोवंश ,मवेशी हाईवे पर वाहन चालकों से लेकर किसानों की फसलों के लिए भी नुकसानदायक साबित हो रहे हैं।
बताया जाता है कि आवारा पशु मवेशी द्वारा दक्षिणी बाइपास पर कई हादसे हो चुके हैं। लेकिन जिम्मेदारों ने अपनी आंखें मूदी हुई है। क्षेत्रीय किसानों ने सैकड़ो वार प्रयास कर प्रशासन से इन आवारा पशुओं की नियंत्रण के लिए व्यापक प्रबंध किए जाने की मांग की है। ताकि किसानों को उनकी फसलों के नुकसान से बचाया जा सके और हाईवे पर झुंड बनकर घूम रहे आवारा मवेशियों से बने हादसों के सबब को रोका जा सके।