आगरा : खनन माफिया पर किरावली थाना प्रभारी के सख्त तेवर

Jagannath Prasad
3 Min Read
खनन में लिप्त पकड़ा गया,थाना परिसर में खड़ा हुआ डंफर

रात्रि में दबोचा गया एक डंपर, अन्य वाहन लेकर फरार हुए माफिया

किरावली। थाना क्षेत्र की मिढ़ाकुर पुलिस चौकी अंतर्गत सक्रिय खनन माफियाओं के खिलाफ किरावली थाना पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। सोमवार देर रात थाना प्रभारी केवल सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से मिट्टी से भरे एक डंपर (UP 80 DT 6094) को पकड़ लिया। वहीं अन्य डंपर व जेसीबी लेकर माफिया अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते शनिवार की रात दक्षिणी बाईपास स्थित रायभा टोल से लगभग 500 मीटर आगे महुअर की ओर , हाईवे किनारे एक चाय की दुकान के पास खाली पड़ी जमीन पर मिट्टी का अवैध भराव बिना अनुमति चल रहा था। उसी में मिट्टी गिराने के लिए एक डंपर को बैक करते समय पीछे से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई थी। इस घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। मौके पर पुलिस मौजूद होने के बावजूद माफिया वाहन लेकर भाग निकले थे, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे थे। इसके बाद से थाना पुलिस ने खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है।थाना प्रभारी केवल सिंह ने बताया कि पकड़े गए डंपर की जानकारी खनन विभाग को भेज दी गई है और संबंधित धाराओं में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

See also  सरकारी नौकरी वाली महिलाओं को बनाता निशाना, करता था शादी, 9 बार चढ़ा घोड़ी, फिर खुली पोल

खनन पर लगाम लगाना थाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

मिढ़ाकुर चौकी क्षेत्र में अवैध खनन लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ है। कथित रूप से पुलिस पर रात्रि के हिसाब से चार हजार रुपये लेकर खनन की अनुमति देने की चर्चाओं ने भी जोर पकड़ा है। इसके बावजूद समय-समय पर वायरल हुए वीडियो और हाल ही में मिट्टी ले जा रहे डंपर की ट्रक से टक्कर जैसी घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न खड़े किए हैं। ऐसे में अब पुलिस के सामने न केवल अवैध खनन पर अंकुश लगाने की चुनौती है, बल्कि खनन माफियाओं पर प्रभावी कार्रवाई कर जनता का विश्वास जीतने की भी जिम्मेदारी है। देखना यह होगा कि पुलिस इस दिशा में कितनी प्रभावी कार्रवाई करती है, या फिर यह मामला भी सिर्फ औपचारिकताओं तक सीमित रह जाएगा।

See also  संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में एसी कोच से एनआरआई यात्री का बैग चोरी, 7 अपराधी अरेस्ट – बैग में थे 20 लाख के सामान
Share This Article
Leave a comment