जैथरा (एटा): दीपावली त्योहार को लेकर जैथरा पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। थानाध्यक्ष रीतेश ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए कस्बे के मुख्य बाजार, पटाखा बाजार और प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी है। जगह-जगह पुलिस की टुकड़ियां गश्त करती नजर आ रही हैं।
पुलिस की सक्रियता से बाजारों में खरीदारी करने पहुंचे लोगों और व्यापारियों में सुरक्षा का भाव देखने को मिल रहा है। वहीं, पटाखा बाजार के निकट फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी चौकसी पर रखी गई है, ताकि किसी भी आगजनी या अप्रिय घटना की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
थानाध्यक्ष रीतेश ठाकुर ने बताया कि दीपावली पर्व पर किसी भी तरह की अव्यवस्था या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल मोबाइल नंबर 9454403240 पर दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि त्योहार शांति और सौहार्द के साथ मनाया जाए, दीपावली और आगामी त्योहारों के लिए पुलिस हर समय सतर्क रहेगी।
उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस का विशेष दल सादे वेश में बाजारों में तैनात किया गया है, जो जेबकतरों और चोर उचक्कों पर कड़ी नजर रखेगा।
