प्रतापगढ़, विशाल त्रिपाठी: जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने और उनमें कमी लाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
डीएम ने अधिकारियों से कहा कि हेलमेट न लगाने वाले व्यक्तियों का चालान किया जाए और उन्हें हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित भी किया जाए, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकेगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा के नियमों का सभी से कड़ाई से अनुपालन कराया जाए और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में ओवर स्पीडिंग, सीट बेल्ट न लगाने वाले, ओवरलोड वाहनों और बिना लाइसेंस के वाहन चालकों के खिलाफ भी चालान की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। ईओ नगर पालिका को सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटवाने और अतिक्रमण न हटाने पर जब्ती की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
एआरटीओ और पुलिस विभाग को 15 जुलाई तक सभी स्कूली वाहनों का सत्यापन कराकर उसकी संयुक्त रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को ट्रामा सेंटरों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि जनपद में सभी तिराहे, चौराहे, ब्रेकर और मोड़ जैसे स्थलों पर अभियान चलाकर साइनेज बोर्ड लगाए जाएं।
बैठक में ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष ने सड़कों पर जलभराव और गड्ढों के संबंध में अवगत कराया, जिस पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता और ईओ नगर पालिका को मौके पर जाकर स्थिति देखने और आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दिव्या मिश्रा, प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता ओपी चौरसिया, एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. दिलीप कुमार गुप्ता व एआरटीओ प्रशासन डॉ. बी.के. सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा, ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
