आगरा। समाजवादी पार्टी कार्यालय फेस टू ताज नगरी फतेहाबाद रोड आगरा पर मथुरा से चलकर आई साइकिल यात्रा का जिला अध्यक्ष श्रीकृष्णा वर्मा और जिला महासचिव सुरेंद्र चौधरी ने जोरदार जोशीला स्वागत किया। जिला अध्यक्ष ने कहा ये साइकिल यात्रा आगरा से आज शाम को फतेहाबाद पहुंचेगी ये लोग साइकिल यात्री रात को विश्राम करेंगे और कल 7 अक्टूबर को फतेहाबाद से बाह के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद साइकिल यात्रा जसवंत नगर होते हुए सैफई 10 अक्टूबर को स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव नेताजी की पुण्यतिथि पर पुष्प चढ़ाकर इस साइकिल यात्रा का समापन करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे। रामसहाय यादव, युवजन सभा जिला अध्यक्ष जेपी यादव, लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव, जिला उपाध्यक्ष सत्यवान यादव, जिला सचिव असलम वारसी, कार्यालय प्रभारी शिवपाल यादव, शरीफ मलिक आदि लोग मौजूद रहे।