झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
सड़क किनारे पड़ा मिला मोबाइल छात्रा ने पुलिस को सौंपा…
ईमानदारी की मिसाल बनी छात्रा नेहा विश्वकर्मा ……
झांसी / ललितपुर राजमार्ग पर बिजौली में सड़क पर पड़ा हुआ मोबाइल देखकर किसी की भी नीयत खराब हो सकती थी लेकिन बिजौली की रहने वाली ग्रेजुएशन करने वाली 23 वर्षीय छात्रा ने ईमानदार होने की मिसाल कायम करते हुए वह काम किया जो हर शख्स को करना चाहिए सड़क पर मिले हुए मोबाइल को नेहा ने बिना देर किए बिजौली पुलिस के हल्का प्रभारी रामप्रकाश वर्मा को सौंप दिया जिसके बाद बिजौली पुलिस ने छात्रा को सम्मान के साथ बैठाकर ईमानदार होने की तारीफ की मामला शुक्रवार दोपहर का है।
बताया जाता है कि झांसी के अलीगोल खिड़की निवासी फरदीन खान बिजौली में स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करते हैं आज सुबह काम पर जाते समय फरदीन का मोबाइल कही गिर गया फरदीन के अनुसार मोबाइल कई जगह ढूंढने की कोशिश की लेकिन नहीं मिला लेकिन कुछ समय बाद पुलिस ने फ़ोन कर मोबाइल मिलने की जानकारी दी तो ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा बिजौली पुलिस चौकी प्रभारी ओमकार सिंह ने बताया कि बिजौली की रहने वाली छात्रा नेहा विश्वकर्मा को सड़क पर पड़ा हुआ मोबाइल फोन मिला था जिसको छात्रा ने पुलिस को सौंपा कर ईमानदारी की मिसाल कायम की है जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल के मालिक का पता लगाकर उसे दे दिया हर आदमी बेईमान नहीं है ईमानदारी आज भी जिंदा है जिसकी मिसाल नेहा विश्वकर्मा है।
