मैनपुरी ( घिरोर )
कस्बा घिरोर स्थित एस एस डी एजुकेशनल एकेडमी के छात्र प्रांजल गुप्ता ने किया जिले मे नाम रोशन किया है ।
प्रंजल गुप्ता का जिला क्रिकेट टीम में चयन होने से स्कूल परिवार ने हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि ऐसे बच्चे अपना ही नहीं स्कूल के साथ जिला में नाम रोशन करते है। जिसके चलते शिक्षकों ने सम्मान करते हुए छात्र प्रांजल गुप्ता मनोवल बढ़ाया है। एसएसडी विद्यालय के कक्षा दसवीं अर्थ के छात्र प्रांजल गुप्ता ने अपनी प्रतिभा और कठिन परिश्रम के बल पर जिला क्रिकेट टीम में स्थान प्राप्त किया है। यह विद्यालय के लिए गर्व का विषय है।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर विद्यालय के निदेशक सर्वेश गुप्ता, सह-निदेशक वेदांत गुप्ता, प्राचार्य विपिन कुमार, उप-प्राचार्य के.एन. गुप्ता एवं विद्यालय समन्वयक सरिता सक्सेना, रोहित गुप्ता , राहुल पिथौरिया , ने प्रांजल को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी ने प्रांजल गुप्ता की इस सफलता को विद्यालय के लिए प्रेरणास्रोत बताया।