बाबा इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

बाबा इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

Sumit Garg
2 Min Read
बाबा इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

घिरोर, मैनपुरी: बाबा इंटरनेशनल स्कूल, कोसोन में ग्यारहवें वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि तहसीलदार गौरव कुमार और विशिष्ट अतिथि सत्यपाल सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से की गई।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समा बांधते बच्चे

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्होंने उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसके बाद गणेश वंदना, शिव तांडव स्त्रोत, नारी शक्ति पर आधारित नृत्य और नाटक का मंचन किया गया। विशेष रूप से लुंगी डांस और काला चश्मा गाने पर किए गए नृत्य पर दर्शक ताली बजाने पर मजबूर हो गए।

See also  दोस्ती में दगा: दोस्त की हत्या कर घर में ही 8 फीट गड्ढा खोदा और दफनाया, ऐसे खुला राज

तहसीलदार का प्रेरणादायक संबोधन

इस अवसर पर बोलते हुए तहसीलदार गौरव कुमार ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और कहा कि “शिक्षा जीवन का अहम हिस्सा है। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा और नीरस है।” उन्होंने बच्चों को अपना लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया ताकि वे अपने माता-पिता और शहर का नाम रोशन कर सकें। तहसीलदार ने यह भी कहा कि बाबा ग्रुप द्वारा शिक्षा को सेवा मानते हुए की जा रही कार्यवाही अत्यंत सराहनीय है।

विद्यालय के डायरेक्टर ने भी दी शुभकामनाएं

इस कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर आरपी सिंह ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और शिक्षा के महत्व को बताया। उन्होंने विद्यालय के कार्यों की सराहना करते हुए इसे एक सेवा के रूप में प्रस्तुत किया।

See also  फिरोजाबाद: विवाद के चलते युवक ने लगाई फांसी

अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

इस कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख सत्यपाल सिंह यादव, एमडी रामौतार यादव, डायरेक्टर आरपी सिंह, प्रधानाचार्य सावित्री यादव, सतीश मधुप, धर्मवीर सिंह राही, गुरुदयाल यादव, कुलदीप शर्मा, अमित गर्ग, मोहित यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

See also  आगरा: अयोध्या से आए पूजित अक्षत बांटकर रामभक्तों ने ग्रामीणों में लहराया उत्साह
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment