मैनपुरी: बाबा इंटरनेशनल स्कूल के मेधावियों का सम्मान, छात्रों ने लहराया सफलता का परचम

Sumit Garg
2 Min Read
मैनपुरी: बाबा इंटरनेशनल स्कूल के मेधावियों का सम्मान, छात्रों ने लहराया सफलता का परचम

मैनपुरी (घिरोर)। सीबीएसई बोर्ड के परिणाम घोषित होने के बाद बाबा इंटरनेशनल स्कूल कोसोन, घिरोर में खुशी का माहौल छा गया। विद्यालय के कक्षा 12वीं और 10वीं के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे विद्यालय परिवार गौरवान्वित है।

कक्षा 12वीं में विज्ञान वर्ग की छात्रा रिया यादव ने 80.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान हासिल किया। वहीं, कॉमर्स वर्ग में इशरत नियाजी ने 74.2% अंक प्राप्त कर वाणिज्य संकाय में टॉप किया। विज्ञान वर्ग में अन्य उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र ऋषभ (75.4%), देवेन्द्र सिंह (69.6%), यश वर्धन (68.4%), देव प्रताप राघव (67.8%), गुनगुन गुप्ता (62.8%), आर्यन (61.4%) और उज्ज्वल (60%) रहे। कला वर्ग में सौरभ कुमार ने 60.6%, स्निग्धा भदौरिया ने 60%, आर्यव सिंह ने 59.8% और अक्षम नियाज़ी ने 58.2% अंक प्राप्त किए।

See also  आगरा: किशोरी को नशीला रुमाल सुंघाकर बेहोश किया, उसके बाद क्या हुआ ?, गांव के दो युवक फरार

कक्षा 10वीं में केतन ने 92.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही माधव ने 92.2%, श्रेयस अग्रवाल ने 91.8%, प्रशांत यादव ने 90.8%, ऋतिक कुमार ने 88.2%, अरनब मिश्रा ने 88.6%, दिव्यांश यादव ने 88.4%, प्राची चौहान ने 87.8%, गुंजन ने 87%, हिमांशु ने 87%, ओमदेव चौहान ने 86.8%, मोहिनी यादव ने 86.6%, सौम्या राठौर ने 86.4%, शौर्य प्रताप सिंह ने 86.2%, तनु ने 85.6%, वंश जैन ने 84.2%, अनामिका चौहान ने 83.6%, रिया ने 81.6% और सोनाक्षी सिंह ने 80.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।

विद्यालय के प्रबंधक राम प्रताप सिंह चौहान और प्रबंध निदेशक रामौतार यादव ने सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं। विद्यालय परिवार छात्रों की इस शानदार सफलता से बेहद खुश है।

See also  फतेहाबाद के किसान बेटे का हुआ उपनिरीक्षक के लिए चयन, जॉइनिंग लेटर से परिवार में खुशी का माहौल
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement