सुल्तान आब्दी
झाँसी उत्तर प्रदेश – झासी “मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0” के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर अरीबा नोमान द्वारा, थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत केन्द्रीय विद्यालय में “मिशन शक्ति जागरूकता” “साइबर जागरूकता” एवं “ऩए आपराधिक कानून” भारतीय न्याय संहिता (BNS),भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया ।

उक्त जागरूकता कार्यक्रम में छात्राओं को महिलाओं के प्रति होने वाले किसी भी अपराध एवं संबंधित अपराधियों के बारे में तत्काल पुलिस अथवा शक्ति मित्र महिला पुलिसकर्मियों को सूचना देने के लिए बताया गया। छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे- 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1090 वीमन पावर हेल्पलाइन, (3) 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन, 102 स्वास्थ सेवा, 108 एंबुलेंस सेवा, 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन तथा 1078, 181, 112 आदि के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म (फेसबुक/ट्वीटर/इंस्टाग्राम आदि) का सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करने हेतु बताया गया और महिला सम्बन्धी अपराधों की जानकारी व “साइबर अपराध” तथा “नए आपराधिक कानून” की जानकारी देते हुए उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया।
