पिनाहट। पिनाहट में आंगनबाड़ी बाल विकास एवं पुष्टाहार की तरफ से ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में आधार केंद्र खोला गया है। जिसमें परिषदीय विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्र के छात्र छात्राओं के निशुल्क आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। लेकिन पिछले पांच दिन से आधार कार्ड बनाने वाला केंद्र बंद चल रहा है। जिसके चलते स्कूली छात्राओं के आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं।
मंगलवार को सवोरा निवासी जगदीश अपने बच्चों को लेकर ब्लॉक संसाधन केंद्र पिनाहट पहुंचा। जहां पर आधार कार्ड बनाने वाले केंद्र पर ताला लटका हुआ मिला। जगदीश ने बताया वह पिछले 5 दिन से लगातार आधार कार्ड केंद्र के चक्कर काट रहा है लेकिन पिछले 5 दिन से आधार कार्ड बनाने वाला केंद्र बंद चल रहा है जिसके चलते उसके बच्चों के आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। जिसके चलते स्कूल में बच्चों के आई कार्ड बनाने में बड़ी दिक्कत आ रही है।