आए दिन सोशल मीडिया पर पुलिस की काली करतूत के वीडियो वायरल होते रहते हैं। अब एक और वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें एक ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर के शराब पीते दिख रहे हैं। एसपी ने जाम छलकाने वाले आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया है और पूरे मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो हरदोई जिले का है। यहां खुलेआम वर्दी पहने एक दरोगा गटकते दिख रहे हैं। वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है। सपा की मीडिया सेल ने ट्वीट कर कहा कि ‘जाम छलकाते ,टोपी साइड में रखकर लोगों को गरियाते इन महाशय को देखिए। ये योगी जी की लाडली बेलगाम पुलिस के शराबखोर नशेड़ी पुलिस वाले हैं । इन्हीं के कंधों पर जनता की रक्षा की जिम्मेदारी टिकी है, लेकिन इनकी उतरी टोपी देखकर जान लीजिए यूपी की वर्तमान कानून व्यवस्था के असली हालात।
वीडियो वायरल होने के बाद और सपा द्वारा तंज किए जाने के बाद एसपी ने आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया है और पूरे मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी है। पुलिस की वर्दी में चाय की दुकान के अंदर बैठकर शराब गटकते एसआई शैलेन्द्र सिंह को ट्रैफिक पुलिस की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। दरोगा शैलेन्द्र सिंह ड्यूटी के दौरान शहर के नुमाइश चौराहे पर शराब गटकते हुए कैमरे में कैद हो गए।