आगरा: आगरा के एस.एन. मेडिकल कॉलेज के प्लास्टिक सर्जरी विभाग ने एक 62 वर्षीय महिला के चेहरे की सफल सर्जरी कर एक बार फिर चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता का परिचय दिया है. कैंसर के इलाज के दौरान चेहरे पर आई विकृति के कारण परेशान महिला अब सर्जरी के बाद खुशहाल जीवन जी रही है.
महिला की समस्या
62 वर्षीय महिला एस.एन. मेडिकल कॉलेज के प्लास्टिक सर्जरी विभाग की ओपीडी में एक गंभीर समस्या लेकर आई थी. उन्हें कैंसर की शिकायत थी, जिसके इलाज के लिए उन्हें कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी से गुजरना पड़ा था. इस इलाज के दौरान उनके चेहरे के दाहिने हिस्से की कुछ खाल क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके कारण उनके दांत दिखाई देने लगे थे. इस समस्या के कारण महिला को दैनिक कार्यों को करने में कठिनाई हो रही थी और उन्हें दूसरों से मिलने में भी शर्म आती थी. इस कारण उनका आत्मविश्वास भी काफ़ी कम हो गया था.
सफल सर्जरी
एस.एन. मेडिकल कॉलेज के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉ. पुनीत भारद्वाज (एमसीएच) ने इस जटिल समस्या का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया. उनकी टीम ने महिला के चेहरे की क्षतिग्रस्त खाल को ठीक किया, जिससे उनके चेहरे की बनावट में सुधार हुआ और उनकी खोई हुई मुस्कान वापस आई.
प्रधानाचार्य का बयान
एस.एन. मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रशान्त गुप्ता ने इस सफल सर्जरी पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा कि एस.एन. मेडिकल कॉलेज में इस तरह के जटिल ऑपरेशन होने से यहाँ के मरीजों को जयपुर-दिल्ली जैसे शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है. उन्होंने यह भी कहा कि संस्थान लगातार चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने और मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रयासरत है.
सर्जरी टीम
इस सफल सर्जरी को अंजाम देने वाली प्लास्टिक सर्जरी टीम में डॉ. पुनीत भारद्वाज के साथ डॉ. शिवकांत, डॉ. सागर गर्ग, डॉ. विनेश कुमार और डॉक्टर सुहैल खान शामिल थे.
मरीज की वर्तमान स्थिति
ऑपरेशन के बाद मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब वह काफ़ी खुश हैं. उनके चेहरे पर फिर से मुस्कान लौट आई है और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा है.