झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
तीन दिन से जिंदगी और मौत से जूझ रहा बगुला पक्छी गौ रक्षा हिंदू दल रेस्क्यू टीम बबीना ने पहुंचकर बचाई जान
विगत दिवस दिन गुरुवार को गौ रक्षा हिंदू दल रेस्क्यू टीम बबीना को जानकारी लगी बबीना हाट बाजार में पीपल के पेड़ पर करीब 70 फीट ऊंचाई पर पतंग के धागे पर बगुला फस गया है जो की तीन दिन से फड़फड़ा रहा है और अपनी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है इसकी जानकारी टीम को लगी तो टीम ने पहुंच कर तत्काल प्रभाव से रेस्क्यू किया जिसमें करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत करने के बाद अपनी जान पर खेलकर रेस्क्यू सफल किया गया और बगुले को सही सुरक्षित सलामत निकाल लिया गया।

जानकारी के मुताबिक बता दें कि यह टीम करीब 9 वर्ष से एक्टिव है गौ रक्षा या किसी अन्य कार्य में रेस्क्यू करने में हमेशा सफल रही है । रेस्क्यू टीम में मौजूद रहे देवेंद्र तिवारी जिला अध्यक्ष गौ रक्षा हिंदू दल झांसी महानगर गौरव यादव जिला गोरक्षा प्रमुख ब्रिजेन्द्र पाठक जिला संयोजक शनि यादव जिला सह संयोजक अंकित मिश्रा मीडिया प्रभारी सागर साहू
