घिरोर: 11 हजार लाइन का तार टूटकर गिरने से लोगों में अफरातफरी मच गई ।
आपको बताते चलें कस्बे के ताहरपुर रोड से शाक्यान मोहल्ला जाने वाली सड़क पर शनिवार को बड़ी लाइन का तार टूटकर गिर गया जिससे वहां मौजूद लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया । प्रत्यक्षदर्शी दिलीप कश्यप ने बताया कि वह चारपाई पर बच्चों के साथ अन्य लोगों के साथ बैठे हुए थे उसमें से सभी लोग बाल – बाल बचे । एक बार पहले भी ऐसी घटना और घटित हो चुकी है। बिजली विभाग से कई बार इस ओर ध्यान देने के लिए कहा गया मगर कोई सुनवाई नहीं होती।
हम लोगों की मांग है कि शीघ्र ही इसके नीचे जाल की व्यवस्था की जाए जिससे फिर से अगर तार टूटे तो कोई अप्रिय घटना ना हो ।
प्रेमशंकर , चंद्रप्रकाश, ताजीम खान , चंद्रपाल , भूरे शर्मा , कमलेश राठौर , अजय यादव, पीतू, अजय शर्मा , नितिन गुप्ता आदि ने बिजली विभाग से जल्द से जल्द समस्या का निदान करने की मांग की है ।
अचानक टूटकर गिरा 11 हजार लाइन का तार , बाल – बाल बचे लोग
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment
