सुल्तानपुर एनकाउंटर : इधर एसटीएफ ने बदमाश का एनकाउंटर किया उधर इनको लगी मिर्च, जानिए क्या है मामला

MD Khan
By MD Khan
1 Min Read
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस जहाँ पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया और बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

सुल्तानपुर में दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। पुलिस के अनुसार, मंगेश यादव नामक यह बदमाश अपने साथी के साथ भाग रहा था जब एसटीएफ ने उसे घेर लिया। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में मंगेश घायल हो गया और बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला?

बृहस्पतिवार तड़के, एसटीएफ की टीम को सूचना मिली कि मंगेश यादव अपने साथी के साथ सुल्तानपुर से जौनपुर भाग रहा है। टीम ने हनुमानगंज बाईपास पर दोनों को घेर लिया। जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में मंगेश गोली लगने से घायल हो गया।

See also  दो करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई गौशाला होने के बावजूद आवारा पशुओं का आतंक जारी, लोगों में रोष

पुलिस को क्या मिला?

मंगेश के पास से 32 बोर की पिस्टल, 315 बोर का तमंचा, बाइक और लूटे गए जेवरात बरामद हुए हैं। उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

सपा का आरोप

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुठभेड़ को फर्जी करार दिया है और आरोप लगाया है कि मंगेश यादव को उसकी जाति के कारण मारा गया।

See also  नगर पंचायत की दबंगई: विवादित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, पीड़ित ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार
Share This Article
Leave a comment