आगरा (पिनाहट) । सुमित शुक्ला एवं प्रशांत तिवारी पिनाहट जिला महामंत्री एवं नारायण दुबे को महासचिव आगरा बनाया गया। राष्ट्रीय मानवाधिकार सहायता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस एस भारत एवं , प्रदेश अध्यक्ष अमितेश शर्मा जी द्वारा सुमित शुक्ला एवं प्रशांत तिवारी एवं महासचिव नारायण दुबे को राष्ट्रीय मानवाधिकार सहायता संघ के एवं महासचिव आगरा पद पर नियुक्त किए जाने की घोषणा की है ।
जिला महामंत्री एवं महासचिव आगरा पद की घोषणा होते ही समूचे कस्बे में खुशी की लहर दौड़ गई ।
सुमित शुक्ला एवं प्रशांत तिवारी एवं जिला महासचिव नारायण दुबे के घर पर शुभकामनाएं देने वालों का पूरे दिन जमघट लगा रहा । वही शुभकामनाएं देने वालों में मुख्य रूप से सभासद प्रशांत तिवारी , सभासद संजय विमल , अनिल शर्मा, मोनू समाधिया, शिवकुमार शर्मा, विकल परिहार, गौरव शर्मा , अमित वर्मा, मानू वर्मा, अरुण दुबे , राजू भदोरिया पूर्व प्रधान हीरा सिंह प्रधान लखन सिंह कुशवाहा आदि लोगों अपने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं दी ।
