सुमित गर्ग अग्रभारत,
खेरागढ़-दिनांक 2 नवंबर से 4 नवंबर तक जेजेएस स्कूल ककरारा, आगरा में तीन दिवसीय आयोजित प्रतियोगिता में 27 स्कूल के करीब 300 छात्रों ने कबड्डी, खो खो, वॉलीबाल जैसे खेलों में छात्रों ने अपने विद्यालयों का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट एवं सराहनीय प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता कार्यक्रम का उद्घाटन मून ओलंपिक्स अध्यक्ष डॉक्टर बीना लवानिया,विधायक डॉ आकाश अग्रवाल एवं स्कूल प्रबंधक ने दीप प्रजवल्लित करके किया।
सन शाइन स्कूल के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया एवम कबड्डी कनिष्ठ वर्ग में प्रथम, खो खो कनिष्ठ वर्ग गर्ल्स में प्रथम एवं खो खो कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान हासिल करते हुए सबसे ज्यादा शील्ड ट्रॉफी अपने नाम करने का रिकॉर्ड बनाया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने चयनित प्रतिभागियों को बधाई देने के साथ ही अन्य प्रतिभागियों को संपूर्ण लगन से सफलता के लिए निरंतर प्रयास करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया एवम कार्यक्रम के समापन में बच्चो को पुरुस्कार वितरण करे गए।