आगरा। थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने टोरेन्ट पावर कंपनी में कार्यरत एक सुपरवाइजर को कंपनी का स्क्रैप (लोहा) चोरी कर कबाड़ी को बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से 167 किलोग्राम स्क्रैप लोहा बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार,मंगलवार को टोरेन्ट पावर कंपनी के मैनेजर ने थाने में तहरीर दी कि कालिंदी विहार स्थित 100 फुटा रोड पर कबाड़ी की दुकान में कंपनी का स्क्रैप बेचा जा रहा है। सूचना पर कंपनी अधिकारी मौके पर पहुंचे तो दुकान में 167 किलो स्क्रैप लोहा मिला। दुकान के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि कंपनी का सुपरवाइजर पवन कुमार कौशिक ही स्क्रैप बेचने आया था।पुलिस ने आरोपी पवन कुमार कौशिक पुत्र राम बाबू कौशिक निवासी ग्राम बर्धवारी, थाना मुरसान, जनपद हाथरस को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी द्वारा बेचा गया स्क्रैप पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की है।गिरफ्तारी एवं बरामदगी टीम में थानाध्यक्ष रोहित कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल शामिल रहा।