सीनियर सिटीजंस के लिए पुलिस आपके द्वार जैसी मुहिम की उठी आवश्यकता
अंबेडकर नगर। जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने कार्यभार संभालने के बाद अब पुलिसिंग व्यवस्था में सुधार को लेकर फुल फॉर्म में काम करना शुरू कर दिया है। नवरात्रि पर्व व आगामी त्योहारों के दृष्टिगत उनकी सक्रियता बढ़ गई है। व्यस्त कार्यक्रमों के बीच भी वे अपने प्रयासों से त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने में जुटे हुए हैं।
बसखारी व जलालपुर थाने का निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार दोपहर थाना बसखारी और थाना जलालपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, थाना कार्यालय, मेस, आरक्षी बैरक तथा अभिलेखों की जांच की और व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय क्षेत्राधिकारी नगर नितेश त्रिपाठी भी उनके साथ मौजूद रहे। इससे पूर्व वे कोतवाली टांडा का भी निरीक्षण कर चुके हैं।
मेधावी छात्रों को मिले निःशुल्क बैग
सामाजिक दायित्व निभाते हुए एसपी ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अध्ययनरत मेधावी बच्चों को निःशुल्क स्कूल बैग का वितरण संबंधित थानाध्यक्षों के माध्यम से कराया। उन्होंने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि शिक्षा ही जीवन में प्रगति का मार्ग प्रशस्त करती है।
सीनियर सिटीजंस पर भी हो पहल
जिले में लगातार हो रहे सुधारों के बीच यह अपेक्षा भी बढ़ी है कि सीनियर सिटीजंस की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस वर्ग के लिए “पुलिस आपके द्वार” जैसी मुहिम चलाना समय की आवश्यकता है, ताकि उन्हें छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान हेतु थाने या अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े।