मनीष अग्रवाल
किरावली। केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को बीआरसी कार्यालय पर स्वच्छ भारत स्वच्छ पर्यटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्राइमरी विद्यालय मलपुरा की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत गाया गया। और उच्च प्राथमिक विद्यालय मलपुरा के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छ भारत अभियान पर एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई।
पर्यटन विभाग के वित्तीय अधिकारी गगन चतुर्वेदी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में पर्यटन और स्वच्छता के विषय में जन जागरूकता फैलाना है। यह बहुत आवश्यक है कि छात्र-छात्राओं में प्रारंभिक स्तर से ही स्वच्छता संबंधी आदतों को विकसित कराया जाए। जिससे आगे चलकर वह पर्यावरण और अपने वातावरण के प्रति एक जिम्मेदार नागरिक बनकर देश को स्वच्छ और सुंदर बना सकें। तभी हमारा देश विश्व पटल पर एक साफ-सुथरे देश के रूप में अपनी छवि अंकित करेगा। और पर्यटन के दृष्टिकोण से यह अति आवश्यक है।
पर्यटन देश के आर्थिक सामाजिक और सांस्कृतिक विकास सभी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस कारण भारत सरकार छोटे बच्चों में इन संस्कारों को रोपित करने के लिए अत्यंत संवेदनशील है। कार्यक्रम के समापन पर पर्यटन मंत्रालय की तरफ से छात्र छात्राओं को उपहार सामग्री तथा स्वल्पाहार भी बांटे गए। कार्यक्रम का संचालन एआरपी अनुपम सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य राम भजन सिंह, हेमलता, मोहिनी, रचना, बृजबाला, तस्लीम आरा ,पूनम कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद रहे।