स्‍वामी प्रसाद की मुश्किलें और बढ़ी, खुद और समर्थकों पर एफआईआर

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

लखनऊ । समाजवादी पार्टी के नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में लखनऊ में रामचरित मानस की प्रतियां जलाने वाले कई लोगों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। स्‍वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है।

UP News: सपा नेता मौर्य का सिर कलम करने पर 21 लाख इनाम देने की घोषणा

जानकारी के अनुसार ऐशबाग के रहने वाले सतनाम सिंह ने पीजीआई थाने में यह एफआईआर दर्ज कराई है। दरअसल रामचरित मानस को लेकर सपा नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर चौतरफा घेराबंदी शुरू हुई तो उनके समर्थन में ओबीसी महासभा के कुछ लोग उतर आए।

See also  फतेहपुर सीकरी में साबरी ब्रदर्स का कार्यक्रम रहा केवल अधिकारियों तक सीमित, जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा

छोटे मियां तो छोटे मियां बड़े मियां सुभान अल्लाह: सपा प्रमुख अखिलेश ने मुगल गार्डन का नाम अमृत उद्यान रखने पर भाजपा पर कसा तंज

उन्‍होंने लखनऊ में प्रदर्शन किया और रामचरित मानस की प्रतियों को जलाया। सपा नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने अपने एक विवादित बयान में रामचरित मानस की कुछ चौपाइयों को पिछड़ा-दलित विरोधी बताया था। उन्‍होंने इन चौपाइयों को निकालने या रामचरित मानस पर प्र‎तिबंध लगाने की मांग की थी।

See also  फतेहपुर सीकरी में साबरी ब्रदर्स का कार्यक्रम रहा केवल अधिकारियों तक सीमित, जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment