लखनऊ । समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में लखनऊ में रामचरित मानस की प्रतियां जलाने वाले कई लोगों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है।
UP News: सपा नेता मौर्य का सिर कलम करने पर 21 लाख इनाम देने की घोषणा
जानकारी के अनुसार ऐशबाग के रहने वाले सतनाम सिंह ने पीजीआई थाने में यह एफआईआर दर्ज कराई है। दरअसल रामचरित मानस को लेकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर चौतरफा घेराबंदी शुरू हुई तो उनके समर्थन में ओबीसी महासभा के कुछ लोग उतर आए।
उन्होंने लखनऊ में प्रदर्शन किया और रामचरित मानस की प्रतियों को जलाया। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने एक विवादित बयान में रामचरित मानस की कुछ चौपाइयों को पिछड़ा-दलित विरोधी बताया था। उन्होंने इन चौपाइयों को निकालने या रामचरित मानस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।