सदर तहसील बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न

Rajesh kumar
2 Min Read
सदर तहसील बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न

आगरा: बीते दिनों तहसील सदर बार एसोसिएशन के चुनाव संपन्न हुए, और आज नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह तहसील सदर बार हाल में आयोजित हुआ। इस समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सह-अध्यक्ष अनुराग पाण्डेय उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. जे के पाठक, सदस्य कार्य परिषद डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय, और विशिष्ट अतिथि के रूप में नितिन वर्मा, एडवोकेट, मण्डल अध्यक्ष, युवा अधिवक्ता संघ आगरा मण्डल ने भी शिरकत की।

नवीन कार्यकारिणी का स्वागत करते हुए नव निर्वाचित अध्यक्ष अरविन्द दुबे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार भोटिया और सभापति मुकेश कुमार गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें स्वप्न पहनाकर, माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

See also  महिला चिकित्सक पर पैथोलॉजिस्ट ने लगाया अभद्रता का आरोप, ओपीडी बंद

मुख्य अतिथि अनुराग पाण्डेय ने अपने संबोधन में हाल ही में बदले गए भारतीय न्याय संहिता की तीन नई पुस्तकों का वितरण किया और यह सुनिश्चित किया कि ये पुस्तकें सभी अधिवक्ताओं को नि:शुल्क प्रदान की जाएं।

मण्डल अध्यक्ष नितिन वर्मा ने अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम के लागू होने पर जोर दिया और बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस अधिनियम को लागू करने के लिए एक कमेटी बनाई गई थी, जिसका गठन लगभग एक वर्ष पहले हुआ था, लेकिन अभी तक विधि विभाग से कोई रिपोर्ट नहीं आई है। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं और बार एसोसिएशन से इस मुद्दे पर मिलकर कार्यवाही करने का आह्वान किया।

See also  आगरा न्यूज:सपा कार्यालय पर मनाई गई डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि

समारोह के दौरान, सम्पूर्ण कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश शर्मा, शैलराज सिंह, बृजकिशोर शर्मा, दुर्गविजय सिंह, भईया राजीव सिंह टाटा, अरविन्द कुमार, सुमित पचौरी समेत अन्य सम्मानित अधिवक्ता भी उपस्थित रहे।

यह समारोह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ, जो न केवल अधिवक्ताओं की एकता और उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए एक कदम और आगे बढ़ा, बल्कि बार एसोसिएशन की सशक्त कार्यकारिणी के निर्माण की दिशा में भी महत्वपूर्ण साबित हुआ।

See also  महिला चिकित्सक पर पैथोलॉजिस्ट ने लगाया अभद्रता का आरोप, ओपीडी बंद
Share This Article
Leave a comment