ताजमहल घूमने आए ताइवानी पर्यटक की हुई मौत, होटल के बाथरूम में मिला शव

Saurabh Sharma
2 Min Read
ताजमहल घूमने आए ताइवानी पर्यटक की हुई मौत, होटल के बाथरूम में मिला शव

आगरा। विश्वप्रसिद्ध ताजमहल के दीदार के साथ ही आगरा के अन्य ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करने आए एक ताइवानी पर्यटक की मौत हो गई। गुरुवार को पर्यटक का शव होटल के बाथरूम में मिला। घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। दरअसल बुधवार दोपहर ताइवानी पर्यटक अपने एक साथी के साथ सिकंदरा स्थित अकबर टॉम्ब घूमने आया था।

जहाँ तबियत खराब होने पर उसे नजदीकी रेनबो हॉस्पिटल में उपचार के लिए ले जाया गया। डॉक्टरों ने पर्यटक को एडमिट होने की सलाह दी पर प्राथमिक उपचार लेने बाद ताइवानी पर्यटक होटल लौट गया। मृत पर्यटक के साथी ने बताया कि अगले दिन सुबह करीब 6 बजे वह उठकर बाथरूम गया और काफी देर तक बाहर नहीं आया, तो साथी ने दरवाजा खटखटाया पर कोई उत्तर ना मिलने पर बाथरूम के दरवाजे को धक्का देकर खोला तो फर्श पर पर्यटक पड़ा हुआ था।

See also  फतेहाबाद में संघ का होली मिलन समारोह

इसके बाद ताइवानी पर्यटक को होटल स्टाफ की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पर्यटन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। पुलिस का कहना है कि अभी मौत का सही कारण पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

See also  आगरा: ताज महोत्सव की तैयारियों की धीमी चाल से कमिश्नर खफा, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement