आगरा, तौहीद खान : आगरा के ताजगंज श्मशान घाट पर हुई सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चिता लगाने का काम करने वाले एक युवक की हत्या उसके ही साथी ने शराब के नशे में फावड़े से कर दी थी।
चिता लगाने के विवाद और शराब के बकाया में हत्या
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान शमशुद्दीन के रूप में हुई है, जबकि हत्यारोपी उसका साथी हिमांशु है। यह हत्या आपसी विवाद और शराब के लेन-देन को लेकर की गई।
दोनों के बीच चिता लगाने के काम को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। इसके अलावा, आरोपी हिमांशु पर शमशुद्दीन के नौ पौवे शराब का बकाया था। जिस समय यह हमला हुआ, शमशुद्दीन कंबल ओढ़कर सो रहा था। हिमांशु ने शराब के नशे में शमशुद्दीन पर फावड़े से हमला कर दिया।
घायल शमशुद्दीन की मौत, आरोपी हिरासत में
घायल शमशुद्दीन को उसके भाई ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने बुधवार रात को ही हत्यारोपी हिमांशु को हिरासत में ले लिया है। पुलिस द्वारा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और जल्द ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।