मनीष अग्रवाल
आगरा (किरावली) । परिषदीय विद्यालयों में विगत 1 अप्रैल से नवीन शैक्षिक सत्र आरंभ हो चुका है। विभाग द्वारा संचालित उल्लेखनीय योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए समस्त प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक सामूहिक रूप से नामांकन संख्या बढ़ाने की दिशा में कार्यरत रहते हुए ग्रामीणों को अपने बच्चों को परिषदीय विद्यालयों में प्रवेश दिलाने हेतु प्रेरित कर रहे हैं।
इसी श्रृंखला में मंगलवार को ब्लॉक फतेहपुर सीकरी के गांव चुरियारी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान नियमित रूप से विद्यालय आने वाले और विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता करते हुए उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले छात्र और अपने बच्चों के पठन पाठन पर जागरूक रहने वाले अभिभावकों का सम्मान किया गया। प्रधानाध्यापिका रजनी द्वारा छात्रों और अभिभावकों को उपहार प्रदान किये गए।
इस दौरान राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित विद्यालय की सहायक अध्यापिका भावना सिंह ने अभिभावकों को प्रेरित करते हुए कहा कि परिषदीय विद्यालय बदलते वक्त के साथ अपनी सार्थकता सिद्ध कर रहे हैं। इन विद्यालयों के होनहार छात्र सफलता के कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। अभिभावकों का भी दायित्व है कि वह अपने बच्चों की प्रत्येक गतिविधि का संज्ञान लें, विद्यालय में होने वाली बैठकों में अपने सुझाव प्रस्तुत कर शिक्षक और अभिभावकों के मध्य समन्वय रूपी शृंखला को मजबूती प्रदान करें।
इस मौके पर ग्राम प्रधान रामवती, उन्नति, एसएमसी अध्यक्ष नीरज, तेजवीर, योगेंद्र चौधरी, सीमा बंसल, सुरेंद्र, गोविंदा, छत्तर सिंह, गुलाब सिंह, पुष्पा देवी आदि थे।