मथुरा, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। नौझील थाना क्षेत्र में संतान सुख दिलाने का झांसा देकर एक तांत्रिक ने 35 वर्षीय महिला के साथ रेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। आरोपी तांत्रिक ने महिला को यह कहकर अपने जाल में फंसाया था कि वह एक विशेष अनुष्ठान के जरिए उसे गर्भधारण करवा सकता है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित महिला की शादी को लगभग आठ साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक उसे कोई संतान नहीं हुई थी। संतान सुख की आस में महिला ने 45 वर्षीय तांत्रिक मुश्ताक अली से संपर्क किया।
एजेंसी के अनुसार, आरोपी मुश्ताक अली ने महिला की मजबूरी का फायदा उठाया। उसने महिला को विश्वास दिलाया कि वह अपने तांत्रिक अनुष्ठान के माध्यम से उसे संतान प्राप्ति में मदद कर सकता है। इसी बहाने उसने महिला को एक सुनसान जगह पर बुलाया और फिर इस जघन्य रेप की वारदात को अंजाम दिया।
आपबीती सुनाते ही परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत
रेप की वारदात के बाद पीड़िता किसी तरह हिम्मत जुटाकर घर पहुंची और अपने परिजनों को पूरी आपबीती सुनाई। परिजनों ने तत्काल इस शर्मनाक घटना की शिकायत नौझील थाने में दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी मुश्ताक अली के खिलाफ रेप (धारा 376) का केस दर्ज कर लिया है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी तांत्रिक मुश्ताक अली घटना के बाद से ही फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं और संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।
इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि संतान प्राप्ति या चमत्कारों का लालच देकर तांत्रिक अक्सर भोले-भाले और परेशान लोगों को अपना शिकार बनाते हैं और कभी-कभी ऐसे गंभीर अपराधों को भी अंजाम दे देते हैं।
