अंगदान रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम को लेकर सांसदों और विधायकों पर साधा निशाना, आगरा वासियों से मांगने का काम करते हैं जनप्रतिनिधि: नितिन कोहली

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

सोशल मीडिया पर डाले 26 मिनट के वीडियो के माध्यम से सरकार और आगरा जनप्रतिनिधियों से पछे कई सवाल

आगरा। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व लोहिया वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली ने सत्ता पक्ष पर जमकर हमला बोला सोशल मीडिया पर लाइव आकर 26 मिनट के वीडियो में उन्होंने दोनों सांसदों और जनप्रतिनिधियों पर कई सवाल खड़े किए अंगदान रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों से हमेशा ही कुछ ना कुछ लेने की बात कही आगरा की जनता को हमेशा साथ देने वाला बताया सरकार और जनप्रतिनिधियों को जुमलेबाज कहा। हाई कोर्ट के ताज नगरी में ना आने छोटा एम्स ना बने और इंटरनेशनल एयरपोर्ट के जेवर में जाने की बात पर उन्होंने कई सवाल सांसदों और जनप्रतिनिधियों से वीडियो के माध्यम से पूछे वही एमजी रोड पर एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक के विरोध में जनप्रतिनिधियों के कुछ ना बोलने पर भी उन्होंने एतराज जताया।

See also  Mathura Crime News: तीसरी हत्या के बाद छह साल तक अवैध हथियारों की तस्करी करता रहा ईसरी

गौरतलब है कि मंगलवार को सपा के वरिष्ठ नेता नितिन कोहली ने सोशल मीडिया पर 26 मिनट का एक वीडियो अपलोड किया वीडियो की शुरुआत आगरा की जनता की तारीफ करने के साथ हुई और उन्होंने कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि उसे दौरान जब लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था तब आगरा की जनता ने खाने के पैकेट लोगों तक पहुंचाने का काम किया इसके साथ ही कई किलोमीटर दूर से पैदल पैदल आगरा से गुजर रहे लोगों को भी जूते चप्पल पहना है और उन्हें खाना भी खिलाया था लेकिन यह पैसा सरकार का नहीं आगरा की जनता का था।

See also  आगरा: मानस नगर में जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

वीडियो के माध्यम से उन्होंने कहा कि आगरा में भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि हैं। दोनों सांसद हैं इसके बावजूद आगरा के लिए सिर्फ जुमलेबाजी हुई और जनता को झनझना मिला। वही उन्होंने कहा कि अंगदान रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों से जनप्रतिनिधि मांगने का काम कर रहे हैं। आगरा में कई वर्षों से हाई कोर्ट के बेंच की मांग हो रही है लेकिन कानून मंत्री होने के बावजूद एसपी सिंह बघेल आगरा में हाई कोर्ट की बेंच स्थापित नहीं करा रहे हैं। आगरा में छोटा एम्स ना होने की बात को भी उन्होंने कहा साथ ही जो इंटरनेशनल एयरपोर्ट आगरा में बनना चाहिए था उसे भी जेवर बनवाया जा रहा है।

See also  एटा पुलिस भर्ती घोटाला: मेडिकल बोर्ड अध्यक्ष की गिरफ्तारी से उठे कई सवाल, सीएमओ पर भी लटकी तलवार

उन्होंने कहा कि यदि आगरा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनता है तो टूरिस्ट यहां रुकते वहीं उन्होंने कहा कि एमजी रोड पर एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक के विरोध में आगरा के सभी जनप्रतिनिधि चुप हैं वह एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक का विरोध क्यों नहीं करते हैं यदि अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रैक बनेगा तो वहां के व्यापारियों को भी काफी आराम रहेगा।

See also  आगरा: किशोरी का अपहरण, छत से छलांग लगाकर बचाई जान, दोनों आरोपी 24 घंटे में पुलिस की गिरफ्त में, भेजे गए जेल
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement