टीबीएम शिवाजी आगरा मेट्रो के शेष भूमिगत भाग में करेगी टनल का निर्माण, लोवर करने की प्रक्रिया शुरू

admin
By admin
2 Min Read

विनोद गौतम

आगरा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा आगरा मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर के भूमिगत भाग में टनल निर्माण पूरा करने के बाद शेष भाग में टनल निर्माण का काम शुरू कर दिया है। यूपी मेट्रो द्वारा आरबीएस रैंप क्षेत्र में चौथी टीबीएम की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग के बाद टीबीएम शिवाजी को भी इस भाग में टनल निर्माण हेतु लॉन्चिंग शाफ्ट में लोवर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

बता दें कि ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच बन रहे प्रथम कॉरिडोर में कुल 13 स्टेशन हैं, जिसमें 6 ऐलिवेटिड एवं 7 भूमिगत स्टेशन हैं। इस कॉरिडोर में ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा की दिशा में पहले तीन मेट्रो स्टेशन (ताज ईस्ट गेट, बसई एवं फतेहाबाद रोड) ऐलिवेटिड हैं, जो कि बनकर पूरी तरह से तैयार हैं। फिलहाल, इस भाग में आगरा मेट्रो ट्रेन का हाई स्पीड ट्रायल किया जा रहा है।

See also  Dipawali 2022: दिवाली के दिन इन चीजों से सजाएं अपना घर, मिलेगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा

इसके बाद ताजमहल, आगरा फोर्ट एवं जामा मस्जिद भूमिगत मेट्रो स्टेशनों का सिविल निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। इस भाग में अप-डाउन टनल का निर्माण पूरा हो चुका है। फिलहाल, इस भाग में अत्यंत तीव्र गति के साथ फिनिशिंग कार्य किए जा रहे हैं। इसके साथ ही भूमिगत भाग की अपलाइन में मेट्रो ट्रायल भी शुरू हो गए हैं। जल्द ही शहरवासियों हेतु ताज ईस्ट गेट से जामा मस्जिद के बीच प्रायोरिटी कॉरिडोर में मेट्रो सेवा शुरू होंगी।

प्रथम कॉरिडोर में प्रायोरिटी भाग के बाद शेष चार मेट्रो स्टेशनों(मेडीकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजा की मंडी एवं आरबीएस कॉलेज) का निर्माण लगातार जारी है। यूपी मेट्रो द्वारा शेष भाग में भी टनल निर्माण शुरू कर दिया है। इस भाग में आरबीएस रैंप से चौथी टीबीएम की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग के बाद टीबीएम शिवाजी को भी इस भाग में टनल निर्माण हेतु लॉन्चिंग शाफ्ट में लोवर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके बाद अंतिम तीन मेट्रो स्टेशन आईएसबीटी, गुरु का ताल, एवं सिकंदरा के निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया जारी है।

See also  आगरा : भाजपा ने जारी की 100 वार्डों के प्रत्याशी की सूची, कई नए चेहरों को मिला टिकट
Share This Article
Leave a comment