आगरा: इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को वेतनमान दिलाने की मांग को लेकर शिक्षकों ने डीएम से की मुलाकात

Jagannath Prasad
2 Min Read
आगरा के जिलाध्यक्ष कीर्ति पाल सिंह टाइगर,सहित अन्य शिक्षक

किरावली (आगरा)। राष्ट्रवादी शिक्षक महासंघ के बैनर तले शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष कीर्ति पाल सिंह ‘टाइगर’ के नेतृत्व में जिलाधिकारी आगरा से मुलाकात कर इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को प्रधानाध्यापक के समकक्ष वेतनमान दिलाने की मांग की।

शिक्षकों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि माननीय हाईकोर्ट की सिंगल बेंच एवं डबल बेंच दोनों ने इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को वेतनमान देने के आदेश पारित किए हैं, लेकिन बीएसए आगरा द्वारा अब तक कोई अनुपालन नहीं किया गया है। बताया गया कि आगरा जनपद के लगभग 300 शिक्षक हाईकोर्ट से आदेश प्राप्त कर चुके हैं, बावजूद इसके बीएसए द्वारा कोई प्रत्यावेदन नहीं दिया गया, जिससे विवश होकर शिक्षकों ने अवमानना याचिका दायर की है, जिसकी सुनवाई न्यायालय में चल रही है।प्रतिनिधिमंडल ने हालिया हाईकोर्ट के डबल बेंच के आदेश का हवाला देते हुए बताया कि पांच वर्ष से कार्यरत इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को तीन साल का एरियर और प्रधानाध्यापक के समकक्ष वेतनमान दिया जाना है। शिक्षकों ने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि बीएसए को निर्देशित कर सभी याचियों को शीघ्र लाभ दिलाया जाए।जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश बीएसए को दिए जाएंगे और शिक्षकों को विधिसम्मत लाभ दिलाया जाएगा।

See also  प्रेस क्लब ऑफ आगरा काठमांडू में "अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा पत्रकार सम्मेलन" में होगा सम्मानित

इस अवसर पर राजेश रावत, विजय सिंह, जीवन अहमद, अजय चौधरी, अधीर, अशोक जादौन, नीतिका अग्रवाल, पूर्णिमा शर्मा, सीमा सक्सेना, सुषमा सिंह, अन्नपूर्णा, नीलम सिंह, आभा गर्ग, सुषमलता शर्मा, किरण यादव, उमेशा चंद शर्मा, प्रेमलता, अनिल बघेल, कौशल किशोर, धर्मेंद्र सिंह तोमर, बाल किशन आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

See also  स्वच्छता पखवाड़े के तहत साइकिल मैराथन का आयोजन
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement