आगरा। शिक्षक हितों के लिए सक्रिय संगठन टीचर्स सेल्फ केयर्स टीम के संस्थापक विवेकानंद का आगरा आगमन पर संगठन पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।
मदिया कटरा स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुए उनके स्वागत समारोह में उनका फूलमाला पहनाकर और प्रशस्ति चिन्ह प्रदान कर सम्मान हुआ। जनपद के शिक्षकों ने उनको विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान विवेकानंद ने बताया कि संगठन, बेसिक और माध्यमिक शिक्षकों व अनुचरों के हितों के लिए लगातार अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहा है। आकस्मिक मृत्यु होने के उपरांत संगठन द्वारा निरंतर आर्थिक मदद प्रदान की जा रही है। विगत तीन वर्षों में संगठन द्वारा 123 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को 29 करोड़ की आर्थिक मदद दी जा चुकी है। इसी माह प्रत्येक दिवंगत शिक्षक के परिवार के नामांकित को 50 लाख का आर्थिक सहयोग किया गया है। इस मौके पर प्रांतीय संयुक्त मंत्री योगराज सिंह, रामकुमार चाहर, विपिन कुमार, श्यामसुंदर भाटिया, विवेक प्रताप, अमित दीक्षित, भूपेंद्र, देवेंद्र कुशवाह, वंदना सीतलानी, साधना यादव आदि थे।
टीचर्स सेल्फ केयर्स टीम संस्थापक का हुआ स्वागत
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment