जैथरा में तनावपूर्ण खामोशी, खुफिया विभाग अलर्ट 

Pradeep Yadav
2 Min Read

एटा। जैथरा में दीपावली के दिन दो पक्षों में हुए विवाद के बाद तनावपूर्ण खामोशी बनी हुई है। दोनों पक्षों के हालात पर पुलिस नजर रखे हुए है। वहीं स्थानीय खुफिया विभाग भी अलर्ट है। हालांकि किसी भी अनहोनी की आशंका को लेकर दोनों पक्ष सशंकित नजर आ रहे हैं। खुफिया विभाग ने दोनों पक्षों से जुड़े लोगों की कुंडलियां खंगालना शुरू कर दी है। पुलिस की लचर कार्य प्रणाली के कारण दोनों पक्षों में असुरक्षा की भावना घर कर गई है।
बीते शुक्रवार को दीपावली के दिन दो पक्षों में पटाखा चलाने को लेकर हुआ विवाद अब खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। एक सप्ताह बीतने के बाद भी हालात सामान्य होते प्रतीत नहीं हो रहे हैं। हालांकि थाना पुलिस हालात सामान्य होने का दंभ भर रही है।

See also  अछनेरा पुलिस पांच दिन में भी नहीं तलाश सकी नाबालिग, पीड़ित पिता काट रहा थाने के चक्कर

पूर्व प्रधान अजय चौहान एवं पूर्व सभासद मुकेश पांडे के बीच हुआ विवाद जातीय संघर्ष की ओर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। बताते हैं दोनों पक्षों से जुड़े लोग एक दूसरे को शिकस्त देने के लिए अंदर ही अंदर रणनीति बना रहे हैं। जिस तरह के हालात स्थानीय स्तर पर हैं, उससे किसी भी बड़ी घटना के घटित होने से इनकार नहीं किया जा सकता। हालंकि क्षेत्राधिकार सुधांशु शेखर ने घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना पहुंचकर दोनों पक्षों के लोगों को सुना था और समुचित कार्यवाही का आश्वासन भी दिया था। परंतु दोनों पक्षों की एफआईआर दर्ज होने के बाद भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। तनावपूर्ण खामोशी होने के कारण स्थानीय खुफिया विभाग सक्रिय हो गया है। खुफिया विभाग दोनों पक्षों से जुड़े लोगों के कारोबार आदि से जुड़ी कुंडली खंगाल रहा है। पुलिस की लापरवाही को लेकर भी आम जनता से जानकारी जुटाई जा रही है। ऐसी आशंका जताई जा रही है, खुफिया विभाग की रिपोर्ट आने के बाद कोई बड़ी कार्यवाही हो सकती है।

See also  हाईकोर्ट के स्टे के बाद पुनर्मतगणना पर लगी रोक, घिरोर ब्लॉक के ग्राम अचलपुर से जुड़ा है पूरा मामला
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement