थाना किरावली पुलिस ने हत्या का चार घण्टे में किया खुलासा

3 Min Read

थाना प्रभारी उपेंद्र श्रीवास्तव की तेजतर्रार कार्यशैली से थाना पुलिस को मिला गुडवर्क

मनीष अग्रवाल

आगरा (किरावली)। थाना किरावली के प्रभारी उपेंद्र श्रीवास्तव ने आज सुबह जिस सक्रियता के साथ हत्या की घटना का त्वरित रूप से खुलासा किया, क्षेत्रवासी भी उनकी कार्यशैली के मुरीद हो गए हैं।

बताया जाता है कि ग्रामीणों द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत नानपुर के जंगल में एक अज्ञात अधेड़ की लाश मिली। थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस टीम तत्काल मौक़े पर पहुंच गई। मृतक की शिनाख्त अचल सिंह पुत्र कन्हैया सिंह निवासी पृथ्वीनाथ फाटक शाहगंज आगरा के रूप में हुई। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी। परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पत्नी सुनीता की तहरीर पर थाना पुलिस घटना के खुलासे में जुट गयी। पत्नी द्वारा बताए गए तथ्यों के आधार पर आनन फानन में पुलिस टीमें गठित कर उनको टास्क दिए गए। बता दें कि घटना में संलिप्त अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस ने पथौली चौकी पर घेराबंदी कर दो अभियुक्तों को पकड़ लिया। उनको थाने लाकर पूछताछ की गयी।

पत्नी की निशानदेही और कॉल डिटेल से खुला राज

पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्त जगवीर पुत्र सीताराम निवासी गांव गिजौली थाना सादाबाद और नरेश पुत्र सोनीराम निवासी लड़ामदा से कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी के शक के आधार पर और मृतक के फोन की कॉल डिटेल खंगाले जाने पर जगवीर और नरेश की घटना में संलिप्तता की पुष्टि हो गयी। दोनों अभिययुक्तों ने बतायज़ कि मृतक से उनकी काफी समय से अंदरूनी दुश्मनी चल रही थी। उसका बदला लेने के लिए उसको जंगल में पार्टी के बहाने से बुलाकर धोखे से गला घोंटकर मार डाला गया। थाना प्रभारी ने बताया कि अभियोग पंजीकृत कर दोनों को जेल भेजा जा रहा है। पुलिस टीम में प्रभारी एसओजी राजकुमार गिरी, उपनिरीक्षक सचिन कुमार, अमित सिंह, मोहित शर्मा, राजीव सिंह और कांस्टेबल गुलवीर सिंह शामिल रहे।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version