गाजियाबाद | कल शाम तिबडा रोड पर योगेंद्र नामक व्यक्ति को गोली मारकर घायल करने वाले छह अभियुक्तों को थाना मोदीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है | आपको बताते चलें इस घटना के तुरंत बाद एसीपी मोदीनगर रितेश त्रिपाठी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया था | जिसका परिणाम रहा कि घटना के 24 घंटे के अंदर सभी अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में आ गए |
घटना के संबंध में डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार की बाइट
आपसी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया था | जिसमें शिवम पुत्र शिव कुमार एवं आर्यन पुत्र जगबीर ने अपने साथियों के साथ मिलकर योगेंद्र नामक व्यक्ति पर फायरिंग किया था | इस घटना में योगेंद्र को कूल्हे में गोली लगी थी और उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है | इस घटना में कुल 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें शिवम, आर्यन, सनी, अमन खान, दीपांशु एवं रितिक शामिल है | अभियुक्त शिवम के पास से घटना में प्रयुक्त फैक्ट्री मेड पिस्टल एवं जिंदा कारतूस बरामद किए हैं | गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में आर्यन एवं शिवम के विरुद्ध पूर्व में भी कई सारे आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं | पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के नवागत डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि अपराधियों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी |