आगरा में अधिवक्ता सहयोग समिति का 25वां शपथ ग्रहण समारोह संपन्न: हाई कोर्ट बेंच और अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम पर जोर

MD Khan
3 Min Read
कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते उमेश वर्मा एडवोकेट अध्यक्ष अधिवक्ता सहयोग समिति

आगरा: आगरा के यूथ हॉस्टल में अधिवक्ता सहयोग समिति का 25वां शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यूनाइटेड बार महासचिव अनूप शर्मा, संघर्ष समिति के सह-संयोजक मनीष सिंह, और युवा अधिवक्ता संघ आगरा मंडल अध्यक्ष नितिन वर्मा उपस्थित रहे।

नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

समारोह में सबसे पहले नव-निर्वाचित अध्यक्ष उमेश वर्मा, महासचिव कृपाल सिंह, उपाध्यक्ष कमल कांत वर्मा, और कोषाध्यक्ष जितेंद्र राजपूत को अन्य कार्यकारिणी सदस्यों के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

See also  अखिलेश यादव का आरोप: भाजपा लोकतंत्र की हत्या पर आमादा, आरक्षण का लाभ खत्म करना चाहती है

अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम और हाई कोर्ट बेंच की मांग

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए युवा अधिवक्ता संघ आगरा मंडल के अध्यक्ष नितिन वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में अधिवक्ताओं की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने अधिवक्ताओं से संगठित होकर अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने और आगरा में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना के लिए आंदोलन करने का आह्वान किया। नितिन वर्मा ने प्रदेश में अधिवक्ताओं के साथ हुई कई गंभीर घटनाओं का जिक्र किया, जिनमें कुछ अधिवक्ता साथियों की मौत हुई और हाल ही में सुल्तानपुर में एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसी घटनाओं को अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू होने पर ही रोका जा सकता है।

See also  कांदऊबार में मंत्री संदीप सिंह का इंतजार करता रह गया सभास्थल

कार्यक्रम का संचालन अधर शर्मा एडवोकेट ने किया, जिन्होंने सरकार से अधिवक्ता कल्याण योजनाओं को तत्काल क्रियान्वित करने की मांग रखी।

हाई कोर्ट खंडपीठ आगरा का अधिकार: जस्टिस जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट पर चर्चा

मुख्य अतिथि अनूप शर्मा और मनीष सिंह ने जस्टिस जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आगरा में हाई कोर्ट खंडपीठ की स्थापना सिर्फ आगरा का अधिकार है और यह किसी अन्य जिले में नहीं जा सकती। उन्होंने आगरा के जनप्रतिनिधियों को इस मुद्दे पर ‘जगाने’ का काम करने की बात भी कही।

इस महत्वपूर्ण समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह पप्पू, रविंद्र कुमार, नरेश पाराशर, प्रवीण कुमार पाराशर, मुनमुन दत्ता, कंचन सिंह तोमर, सुरेंद्र सिंह, सिकंदर सेहरा, अतुल कर्दम, हरजीत अरोरा, और अनूप कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे। यह समारोह अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा और उनकी मांगों को मजबूती से उठाने का एक मंच साबित हुआ।

See also  इटावा: अवैध रिश्तों के शक में पत्नी की हत्या

 

See also  अखिलेश यादव का आरोप: भाजपा लोकतंत्र की हत्या पर आमादा, आरक्षण का लाभ खत्म करना चाहती है
TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement