खेत पर काम कर रहे किसान की फावड़े से काटकर आरोपियों ने की हत्या

Sumit Garg
1 Min Read

घिरोर,

क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब खेत पर कार्य कर रहे किसान की सरेआम दिनदहाड़े लाठी डंडों और फावड़े मारकर हत्या कर दी गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घिरोर थाना क्षेत्र के ग्राम नगला आशा में एक किसान रामसनेही जो अपने घर के पास बने खेत में काम कर रहे थे तभी गांव के जागेश्वर , सत्येंद्र पुत्रगण लक्ष्मण सिंह , सतीश , सुनील पुत्रगण राजवीर सिंह , नारायण स्वरूप पुत्र सामंत सिंह , जगदीश पुत्र भंवर सिंह ने लाठी डंडों और फावड़ा से हमला कर दिया। चीख पुकार की आवाज सुनकर जब तक परिजन पहुंच पाते तब तक आरोपियों ने बुजुर्ग किसान रामसनेही जो पूर्व फौजी भी थे । उनकी बेरहमी से हत्या कर दी ।

See also  फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने मदरसा रौशन-ए-इस्लाम में लगाया चिकित्सा एवं जांच शिविर

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । घटना की जानकारी होने पर जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे । एसपी विनोद कुमार , एडिशनल एसपी राजेश कुमार , क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा आदि सभी ने घटनास्थल का दौरा किया और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम बनाने की बात कही है ।

See also  आम बजट से विकसित भारत का सपना होगा साकार: बेबी रानी मौर्य
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment