शीतल और अतुल की भाई-बहन की उपलब्धि ने किरावली क्षेत्र को गर्वित किया, समाजसेवी राजवीर सिंह चाहर के घर पर बधाइयों की झड़ी

Jagannath Prasad
2 Min Read

आगरा (किरावली)। यह कहावत सच साबित हो रही है कि प्रतिभा को पहचान की आवश्यकता नहीं होती। मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है। किरावली तहसील के ब्लॉक अकोला के गांव सलेमाबाद के पूर्व प्रधान और समाजसेवी राजवीर सिंह चाहर के बच्चों की हाल की उपलब्धि ने पूरे क्षेत्र को गर्वित कर दिया है।

राजवीर सिंह चाहर के बेटे अतुल चाहर ने गीतांजलि मेडिकल कॉलेज, उदयपुर से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है, वहीं बेटी शीतल ने एमडी की डिग्री प्राप्त की है। दोनों बच्चों की एक साथ डिग्री मिलने से परिवार में खुशी का माहौल है।

बच्चों की इस सफलता पर भावुक हुए राजवीर सिंह चाहर ने कहा, “जनता की निस्वार्थ सेवा का फल आज हमें मिला है। मेरे दोनों बच्चे क्षेत्र की जनता को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।”

इस खुशी के मौके पर अखिल भारतीय जाट महासभा ने भी अतुल और शीतल की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है। महासभा के बयान में कहा गया कि अतुल और शीतल ने चिकित्सा क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर समाज का गौरव बढ़ाया है। राष्ट्रीय सचिव ओपी वर्मा, ब्लॉक प्रमुख गुड्डू चाहर, वीरपाल प्रधान, जितेंद्र प्रधान, सुजान प्रधान और भोला चौधरी समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *