आगरा (किरावली)। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अवैध खनन को लेकर हमेशा गंभीर रहते हैं। इसमें लिप्त माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश हैं। इसके बावजूद थाना किरावली क्षेत्र में महीनों से मिट्टी का बड़े पैमाने पर अवैध खनन होता रहा। ग्रामीणों की शिकायत को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
आपको बता दें कि बीते दिनों ब्लॉक अकोला के गांव डावली के मजरा नगला ब्राह्मण में खेतों से मिट्टी के अवैध खनन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा था, रात के अंधेरे में खनन माफियाओं द्वारा जेसीबी से मिट्टी की खुदाई कर डंफरों को भरा जा रहा था। अवैध खनन का यह खेल नया नहीं था, काफी लंबे समय से इसको अंजाम दिया जा रहा था। अक्टूबर माह में ग्रामीणों द्वारा मय साक्ष्य, एसडीएम को कार्रवाई हेतु शिकायत सौंपी थी। इस मामले में एसडीएम द्वारा बताया गया था कि शिकायत को जांच उपरांत कार्रवाई हेतु संबंधित थाना पुलिस को सौंप दिया गया था।
लेखपाल से लेकर संबंधित थाना पुलिस की भूमिका संदिग्ध
ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि हमने तहसील मुख्यालय पर एसडीएम को शिकायत दी थी, इसके बावजूद कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। बड़ा सवाल आखिर यह है कि शिकायत प्राप्त होने के बावजूद थाना पुलिस ने जांच और कार्रवाई की जहमत क्यों नहीं उठाई। जबकि खनन माफिया बेखौफ होकर डंके की चोट पर अवैध खनन करते रहे। इस क्षेत्र के हल्का लेखपाल की भूमिका को भी इस प्रकरण में नकारा नहीं जा सकता। लेखपाल पर अपने संबंधित गांव की जिम्मेदारी होती है। जब लेखपाल के अधीन गांव में अवैध खनन हो रहा था तो उन्हें भनक क्यों नहीं लगी। उच्चाधिकारियों से लेकर खनन विभाग के अधिकारियों को रिपोर्ट भेजने की उन्होंने जरूरत नहीं समझी।
पेट्रोल पंप के समीप होता था जमावड़ा
बताया जा रहा है कि खनन माफियाओं के जेसीबी और डंफरो का जमावड़ा, मिढ़ाकुर में पेट्रोल पंप के समीप रहता था। यहां से सभी वहां अपने गंतव्य को रवाना होते थे। अवैध खनन से भरे डंफर भी मिढ़ाकुर और किरावली चौकी क्षेत्र से होकर गुजरते थे। स्थानीय पुलिस द्वारा एक भी दिन इन पर कार्रवाई नहीं की गई।
अवैध खनन से कराहने लगी धरती
अवैध खनन की बानगी, नगला ब्राह्मण गांव में जाकर साफ देखी जा सकती है। जिन खेतों से मिट्टी का उठान हुआ है, वह खेत लगभग बंजर होने के कगार पर पहुंच चुके हैं। इन खेतों में फसल उगाना बेहद नामुमकिन है। खनन माफियाओं द्वारा इन खेतों से अत्याधिक मात्रा में मिट्टी का खनन किए जाने के कारण उर्वरा शक्ति खत्म हो चुकी है।
नगला ब्राह्मण गांव में मिट्टी के अवैध खनन की शिकायत प्राप्त हुई है। नायब तहसीलदार और लेखपाल को भेजकर जांच करवाई जाएगी।
अनुज नेहरा-एसडीएम, किरावली
नगला ब्राह्मण गांव में मिट्टी के अवैध खनन की कोई शिकायत या रिपोर्ट विभाग को प्राप्त नहीं हुई है। इसका संज्ञान लिया जाएगा। जानकारी जुटाकर शीघ्र ही सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
मिथलेश पांडे-खनन अधिकारी, आगरा