सामुदायिक विकास कार्यों को धरातल पर पहुँचाना ही समाज कार्य का उद्देश्य- वासुदेव भाई 

Sumit Garg
4 Min Read

झांसी उत्तर प्रदेश

 

सुल्तान आब्दी

 

 

सामुदायिक विकास कार्यों को धरातल पर पहुँचाना ही समाज कार्य का उद्देश्य- वासुदेव भाई

 

बुंदेलखंड सेवा संस्थान का सेवा कार्य मॉडल सराहनीय- डॉ मुहम्मद नईम

 

झाँसी- बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झाँसी के समाज कार्य विभाग के विद्यार्थियों ने ललितपुर जनपद में सामुदायिक विकास कार्यों के माध्यम से सामाजिक बदलाव हेतु प्रयासरत ग़ैर सरकारी संस्था बुंदेलखंड सेवा संस्थान ललितपुर के कार्यक्षेत्र का क्षेत्रीय कार्य भ्रमण किया ।

संस्थान के निदेशक वासुदेव भाई ने क्षेत्रीय कार्य भ्रमण के दौरान समाज कार्य के विद्यार्थियों को विभिन्न सामाजिक विकास परियोजनाओं, समुदाय आधारित कार्यक्रमों तथा संस्थान द्वारा संचालित कल्याणकारी सेवाओं का भौतिक अवलोकन कराया । उन्होंने कहा कि सामुदायिक विकास कार्यों को धरातल पर पहुँचना ही समाज कार्य का उद्देश्य है । समाज कार्य विद्यार्थियों को चाहिए कि वे समाज के अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं को पहुँचाने हेतु अपनी पूर्ण क्षमता से प्रयास करें ।

See also  कटेहरी बाजार में थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी का पैदल मार्च, जनता से संवाद कर दिलाया सुरक्षा का भरोसा

उन्होंने बताया कि संस्थान ने विकास से वंचित इस क्षेत्र को अपने हिस्से का भारत मानकर जान की बाजी लगा कर, शासन प्रशासन का सहयोग लेकर ग़रीब की पैरवी करते हुए गरीबी व अशिक्षा के विरुद्ध अभियान चलाया, दो दशक पूर्व यह बहुत बड़ा संकल्प था, जो अब पूरा होता दिखा रहा है। उन्होंने बताया कि बनडई नदी पुनर्जीवन होने से हजारों किसानों के खेतों को सिंचाई का पानी मिल रहा है, पेयजल मिल रहा है सूखा क्षेत्र अब हरा भरा दिखने लगा है। बनडई नदी इस क्षेत्र की जीवन रेखा बन गई है । इस नदी के पुनर्जीवन में तत्कालीन कमिश्नर झांसी मंडल श्री शंकर अग्रवाल एवम जलपुरुष राजेन्द्र सिंह ने जल यात्रा निकाल कर लोगों को एक जुट किया था। संस्थान की पहल का परिणाम है कि आज क्षेत्र में खुशहाली आई है।

See also  आगरा में जीआईजी कार्यकर्ताओं को डिजिटल फाइनेंस, साइबर सुरक्षा और DigiLocker की दी विस्तृत जानकारी

क्षेत्रीय कार्य भ्रमण के दौरान धौरीसागर गाँव में समुदाय के साथ संवाद कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए क्षेत्रीय कार्य समन्वयक डॉ मुहम्मद नईम ने कहा कि गांधीवादी विचारधारा से ओतप्रोत बुंदेलखंड सेवा संस्थान का सेवा कार्य मॉडल अत्यंत सराहनीय है । उन्होंने कहा कि जब तक राज, समाज, प्रशासन और शिक्षण संस्थान मिलकर कार्य नहीं करेंगे, तब तक सामाजिक कल्याण और सामाजिक परिवर्तन पूर्ण रूप से संभव नहीं है ।

 

इस अवसर पर आध्यात्मिक संत अनिल पुरी गोस्वामी ने युवा नेतृत्व और सामाजिक विकास, तनाव प्रबंधन हेतु विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया । क्षेत्रीय कार्य सुपरवाईजर श्रीमती गुंजा चतुर्वेदी ने बुंदेलखंड सेवा संस्थान द्वारा किए गए कार्यों को मील का पत्थर बताया ।

क्षेत्रीय कार्य भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने संस्थान के महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम, जल संरक्षण, नदी पुनर्जीवन कार्यों, डिजिटल प्रौढ़ साक्षरता कार्यक्रम के लाभार्थियों से बातचीत कर जानकारी प्राप्त की । सकरा धोरी सागर में सहरिया आदिवासी बस्ती में साक्षरता केंद्र का अवलोकन किया, जहाँ लैपटॉप प्रोजेक्टर के द्वारा अक्षर ज्ञान एवं सरकार की योजनाओ की जानकारी दी जाती है।

See also  झांसी: शगुफ्ता डांस स्टूडियो में दो दिवसीय तबला कार्यशाला का सफल आयोजन, पंडित रजनीश मिश्रा ने सिखाए तबले के गुर

ग्राम सोरई में जल पोशिया तालाब, बनडई नदी जल संरक्षण का अनुपम उदाहरण है ।

इस अवसर पर प्रहलाद यादव, हिमांशी यादव, अभिषेक सिंह, साक्षी तिवारी, अनिता अवस्थी, शिवानी, भारती राजपूत, एलिस, मोहित कुशवाहा आदि सहित बुंदेलखंड सेवा संस्थान के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे ।

See also  आगरा में जीआईजी कार्यकर्ताओं को डिजिटल फाइनेंस, साइबर सुरक्षा और DigiLocker की दी विस्तृत जानकारी
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement