सेवानिवृत जवान को एयर फोर्स वेटरन एसोसिएशन ने दिलवाई श्रद्धांजलि, तिरंगे में लपेटकर किया सम्मानित

सेवानिवृत सार्जेंट मनीष मसीह को तिरंगे में लपेटकर एयर फोर्स वेटरन एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि

Sumit Garg
2 Min Read
सेवानिवृत जवान को एयर फोर्स वेटरन एसोसिएशन ने दिलवाई श्रद्धांजलि, तिरंगे में लपेटकर किया सम्मानित

आगरा: भारतीय वायुसेना के सेवानिवृत सार्जेंट मनीष मसीह को एयर फोर्स वेटरन एसोसिएशन ने नियमानुसार श्रद्धांजलि अर्पित की। मनीष मसीह का 48 वर्ष की आयु में हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया था। आज उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर भारतीय वायु सेना के चीफ ऑफ एयर स्टाफ, एयर फोर्स कमांडिंग आगरा और एयर फोर्स वेटरन एसोसिएशन ने उन्हें फूलों के हार से श्रद्धांजलि दी।

यह घटना वाकई में एक अनोखी और सम्मानजनक पहल है, क्योंकि लंबे समय बाद किसी सेवानिवृत वायुसेना जवान को सेवा के बाद तिरंगे में लपेटकर सलामी दी गई है। इस नेक कार्य की जिम्मेदारी एयर फोर्स वेटरन एसोसिएशन ने उठाई। एसोसिएशन के प्रमुख सदस्य राजेश प्रजापति ने पूरी प्रक्रिया को समय रहते एयर फोर्स स्टेशन आगरा को सूचित किया और लगातार संपर्क बनाए रखा, ताकि मनीष मसीह को उनके अंतिम सफर में नियमानुसार श्रद्धांजलि अर्पित की जा सके।

See also  छात्र प्रांजल का एसएसडी एजुकेशनल में हुआ स्वागत - सम्मान

मनीष मसीह की मां ने भावुक होते हुए कहा, “शायद मेरे बेटे को भी नहीं पता होगा कि जाते वक्त वो मुझे इतना सम्मान दिलवाएगा।”

एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण गोपाल चौहान और जयवीर चाहर ने संकल्प लिया कि वे हर सेवानिवृत वायुसेना जवान के लिए इस प्रकार का सम्मान सुनिश्चित करेंगे और उन्हें सेना के नियमानुसार क्रियाकर्म करवाएंगे।

इस अवसर पर कृष्ण गोपाल चौहान, राजेश प्रजापति, जयवीर चाहर, जयवीर सिंह, एस पी सिंह, आर एन नागर, रमेश पाल, चंद्र बोस, एम पी सिंह, जल सिंह, मनवीर सिंह समेत अन्य ने पुष्प माला अर्पित कर मनीष मसीह को श्रद्धांजलि दी।

See also  ये है आजमगढ़ की फूलवती, 8 की उम्र में खो गई, 57 साल बाद ऐसे मिला परिवार, जिसने भी सुनी ये कहानी रोक न सका आंसू
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement