फतेहपुर सीकरी। सीकरी स्मारकों के अवलोकन के लिये आये इजरायली पर्यटक का गुम हुआ आईफोन सीएनजी बस चालक की सजगता व ईमानदारी से मिला और पर्यटक अपने गुम मोबाइल को पाकर गदगद हो उठी।
बतादें गुरूवार अपरान्ह इजरायल की पर्यटक डाना अपने पिता नुटिट एंव मां राफी के साथ सीकरी स्मारको के अवलोकन के लिये पहुंची और गुलिस्ंता सीएनजी पार्किंग से टूरिस्ट गाइड पंकज भटनागर के साथ सीएनजी बस से दीवाने आम विंडो तक गयी पर्यटक डाना अपने परिवार के साथ बस से उतरकर स्मारको के अवलोकन के लिये चली गयी स्मारको में जब उसने देखा तो उसका आई फोन गुम हो चुका था। काफी देर तक खोजती रही तभी बस चालक सत्येन्द्र सिंह गोठना ने बस में देखा तो एक मोबाइल मिलने पर उसने टिकट घर पर जाकर सभी को जानकारी दी।
एएसआई कमान्डर नागेन्द्र सिंह द्वारा मोबाइल की पडताल करने पर बस चालक द्वारा पर्यटक परिवार को उनका गुम मोबाइल सौंपा गया। अपने मोबाइल के मिलने पर पर्यटक बस चालक की ईमानदारी से प्रभावित हुयी तथा उसको बार-बार धन्यवाद दिया।