सन शाइन स्कूल में हुआ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का जोरदार आगाज़ 

2 Min Read

आगरा – सन शाइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल मलपुरा आगरा मे हर साल की तरह इस साल भी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता छात्र एवं छात्राएं दोनों वर्गों के लिए आयोजित की गई है। इस वर्ष बास्केटबॉल, हैंडबॉल, रस्साकसी, बैडमिंटन को भी खो खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, कैरम,चैस के साथ सम्मिलित किया गया है। कुल मिलाकर इस साल 250 से 300 पुरस्कार देने का लक्ष्य रखा गया है एवं स्कूल के 700 बच्चे इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनेंगे।

आज की प्रतियोगिता में कबड्डी, बास्केटबॉल एवं कैरम बोर्ड मुख्य रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक जयवीर चाहर , प्रिंसिपल ममता चाहर, विभिन्न एकेडमिक इंचार्ज मुख्यत: नाहिद, सपना सोनी, राजीव, अनिल गोस्वामी, शिल्पी एवं श्यामलता जी ने दीप प्रज्वलित करके किया।

गर्ल्स बास्केटबाल टूर्नामेंट में हॉक हाउस प्रथम और फीनिक्स हाउस द्वितीय रहा। हॉक हाउस की ओर से रितु पुत्री मांगे लाल (निवासी – खलौआ) को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एवं फीनिक्स हाउस से प्रिंसी पुत्री हेमेन्द्र (निवासी – नगला प्रताप) को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।

गर्ल्स कबड्डी टूर्नामेंट में फीनिक्स हाउस प्रथम और फाल्कन हाउस द्वितीय रहा। फीनिक्स हाउस की ओर से शिखा पुत्री मांगे लाल (निवासी – खलौआ) को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एवं फाल्कन हाउस से गौरी पुत्री हरिओम (निवासी – मनकेंड़ा) को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।

बॉयज कबड्डी टूर्नामेंट में हॉक हाउस प्रथम और फाल्कन हाउस द्वितीय रहा। हॉक हाउस की ओर से शिवम् पुत्र शिवदयाल (निवासी – नगला सांवला) को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एवं फाल्कन हाउस से तुषार पुत्र पप्पू सिंह (निवासी – गणेश टेंट हाउस ) को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।

कार्यक्रम का समापन स्कूल प्रबंधक जयवीर चाहर द्वारा सभी छात्र- छात्राओं को पुरस्कार देकर किया गया।

Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version