खेरागढ़ – गोशालाओं में संरक्षित गोवंश की स्थिति एवं व्यवस्थाओं को परखने को शनिवार को ब्लॉक प्रमुख अनिल सिकरवार ने डुंगरवाला गोशाला का निरीक्षण किया तथा गौवंशी पशुओं के लिए भूसा, हरा चारा, पानी, सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
खेरागढ़ क्षेत्र के ग्राम डुंगरवाला में ब्लाक प्रमुख खेरागढ अनिल सिकरवार एंव गौ सेवक आकाश त्यागी एंव उनकी टीम के साथ डूंगरबाला गौशाला का निरीक्षण किया और आगामी भविष्य में डूंगरबाला गौशाला एक माॅडल गौशाला बने ऐसा संकल्प लिया साथ ही गौशाला परिसर को साफ-सुथरा और व्यवस्थित बनाए रखने पर जोर दिया।
ब्लाक प्रमुख अनिल सिकरवार ने गौ माता के पीने के लिए पानी की व्यवस्था करते हुए एक बड़ी समर सेविल का बोर कराकर उसे गौ माता की सेवा में देने आश्वासन दिया जिससे गायों के लिए पेयजल एंव चारे की उचित व्यवस्था हो सके।
समाजसेवी हरीश त्यागी ने ब्लॉक प्रमुख अनिल सिकरवार को धन्यवाद देते हुए कहा कि गाय की सेवा मनुष्य के लिए सबसे बड़ा पुण्य है।