सैनिक पिता के हिस्ट्रीशीटर बेटों में खूनी संघर्ष, बड़े भाई ने छोटे को उतारा मौत के घाट; पेंशन और पुरानी रंजिश बनी वजह

Deepak Sharma
4 Min Read
पुलिस हिरासत में हत्यारेापी।

मथुरा, उत्तर प्रदेश: मथुरा के फरह थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक सैनिक पिता की हिस्ट्रीशीटर संतानें एक-दूसरे के खून की प्यासी हो गईं। मंगलवार को बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को दिनदहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस हत्याकांड की जड़ में पिता की पेंशन और पुरानी रंजिश बताई जा रही है। दोनों ही भाई थाना फरह के हिस्ट्रीशीटर थे और उन पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे।

पुरानी रंजिश का खूनी अंत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे ग्राम रैपुरा जाट में केनरा बैंक के पास यह खूनी वारदात हुई। हिस्ट्रीशीटर प्रेम सिंह पुत्र कल्याण सिंह ने अपने सगे भाई ओमवीर सिंह को गोली मार दी। घटना के तुरंत बाद हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

See also  चित्रकूट महाकुंभ मेला प्रयागराज की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार सख्त, एस.पी. अरुण कुमार सिंह ने किया कड़ी चेकिंग अभियान

यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा है। बताया गया है कि फरवरी 2017 में मृतक ओमवीर सिंह ने ही अभियुक्त प्रेम सिंह की पत्नी (अपनी भाभी) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद मृतक ओमवीर सिंह की पत्नी ने प्रेम सिंह के विरुद्ध दुष्कर्म का अभियोग भी पंजीकृत कराया था, तभी से दोनों भाइयों के मध्य गहरी दुश्मनी चल रही थी।

पेंशन को लेकर बढ़ा विवाद, दोनों भाई थे हिस्ट्रीशीटर

दोनों भाई, प्रेम सिंह और मृतक ओमवीर सिंह, फरह थाना के हिस्ट्रीशीटर हैं। उनके पिता, कल्याण सिंह, भारतीय सेना में कार्यरत थे, जिनकी मृत्यु के उपरांत उनकी पेंशन उनकी पत्नी (दोनों भाइयों की मां) को मिल रही थी। पिता की मौत के बाद यह पेंशन ही दोनों हिस्ट्रीशीटर भाइयों के बीच लड़ाई-झगड़े का मुख्य कारण बन गई थी। मंगलवार को इसी विवाद ने इतना विकराल रूप ले लिया कि एक भाई ने दूसरे को मौत के घाट उतार दिया।

See also  आगरा: संघ ने धूमधाम से मनाया विजयादशमी, निकाले गए शानदार पथ संचलन

हत्यारोपी प्रेम सिंह के खिलाफ पहले से ही करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने आरोपी को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार

दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड में एसएसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया था। मृतक की पत्नी की लिखित तहरीर के आधार पर प्रेम सिंह पुत्र कल्याण सिंह निवासी नगला गंगाधर, भदाया थाना फरह के नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी।

गठित टीमों ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले और त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त प्रेम सिंह को चौकी क्षेत्र रैपुरा जाट की कल्पतरु के खाली भवन के पास बहद ग्राम शहजादपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा, चार जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और घटना में प्रयुक्त कार यूपी 85 एए 1166 भी बरामद की है। थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

See also  पांच लाख रुपये का चैक डिसऑनर आरोपी तलब

इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय (थाना फरह), निरीक्षक अपराध यशपाल सिंह, एसआई तेजेन्द्र सिंह (चौकी प्रभारी रैपुरा जाट), एसआई अजय सिंह मलिक (चौकी प्रभारी) आदि शामिल थे।

 

See also  आगरा: संघ ने धूमधाम से मनाया विजयादशमी, निकाले गए शानदार पथ संचलन
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement